2011 विश्व कप की यादों को हिंदी में ताजा करेगी ICC
X
ICC विश्व कप 2011 हिन्दी भाषी दर्शकों तक पहुंचने की कवायद में आईसीसी अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नयी पहल ' विश्व कप 2011 रिवाइंड ' शुरू करने जा रही है। विश्व कप 2011 की 10वीं सालगिरह पर आईसीसी हिन्दी में अपनी इस पहल के जरिये 19 फरवरी से उन यादों को ताजा करेगी. विश्व कप 2011 भारत , श्रीलंका और बांग्लादेश में 19 फरवरी 2011 से शुरू हुआ था और दो अप्रैल 2011 को भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद खिताब जीता था .
आईसीसी के डिजिटल विभाग के प्रमुख फिन ब्राडशॉ ने चुनिंदा भारतीय पत्रकारों से बातचीत में कहा, 2011 विश्व कप क्रिकेट के इतिहास के सबसे कामयाब टूर्नामेंटों में से है और हम हिन्दी भाषी क्रिकेटप्रेमियों तक पहुंचने के प्रयासों में इसकी 10वीं सालगिरह को यादगार बनाना चाहते हैं. इसके तहत आईसीसी ऐप, फेसबुक पेज और विभिन्न डिजिटल मंचों पर हिन्दी में उन यादों को ताजा किया जायेगा. उन्होंने आगे बताया कि इसकी शुरूआत 19 फरवरी से होगी, इस साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए भविष्य में भी हिन्दी में इस तरह का कंटेट आईसीसी की ओर से दिया जाता रहेगा।