Home > ट्रेंडिंग > IAS Topper टीना डाबी IAS पति अतहर से तलाक की अर्जी के बाद पढ़ रही हैं हनुमान चालीसा

IAS Topper टीना डाबी IAS पति अतहर से तलाक की अर्जी के बाद पढ़ रही हैं हनुमान चालीसा

IAS Topper टीना डाबी IAS पति अतहर से तलाक की अर्जी के बाद पढ़ रही हैं हनुमान चालीसा
X

धार्मिक मान्यताओं के हनुमान जी की को कलियुग का जीवित भगवान माना गया है. हनुमान जी की कृपा पाने के लिए भगवान राम का सुमिरन करना चाहिए और नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार, हनुमान चालीसा की प्रत्येक पंक्ति में एक आदिशक्ति विराजमान है. मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले राम जी और हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना करें. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें.



IAS Topper टीना डाबी ने अपने IAS पति अतहर आमिर से तलाक की अर्जी के बाद इन दिनों देवदत्त पटनायक द्वारा लिखी गई, 'मेरी हनुमान चालीसा' का पाठ कर रही हैं.उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि जब भी उन्हें दुनिया में नेगेटिविटी का अनुभव होता है, तब वो हनुमान चालीसा पढ़ना पसंद करती हूं. आइए पढ़ें हनुमान चालीसा...

दोहा :

श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि।

बरनऊं रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।।

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार।

बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।

चौपाई :

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर।

जय कपीस तिहुं लोक उजागर।।

रामदूत अतुलित बल धामा।

अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।।

Updated : 11 Dec 2020 12:15 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top