- अप्रवासियों के गले में कोकणा का कुंडली पर्यटन.
- बीएमसी ने कोविड वॉर रूम में दो फर्जी महिला डॉक्टरों की नियुक्ति; डॉक्टरों को दो साल से 80,000 रुपये वेतन मिल रहा है
- आगरा मेट्रो की ट्रेन का लुक लॉन्च, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा मेट्रो डिपो में आयोजित कार्यक्रम में किया डिजिटल अनावरण
- 'अमृत डोज' के लिए हर सप्ताह चलाएं विशेष अभियान: मुख्यमंत्री
- टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार सलीम फ्रूट से 50 लाख ठगने वाला हुआ गिरफ्तार
- मध्य रेल की एसी लोकल ट्रेनों को यात्रियों का जबरदस्त प्रतिसाद
- अगस्त क्रांति दिवस से सभी जिलों में प्रदेश कांग्रेस की आजादी गौरव पदयात्रा
- फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में तैयार की जा रही यूपी पुलिस
- महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाओं में तेजी; मंत्रिमंडल विस्तार कल
- प्रधानमंत्री ओबीसी समुदाय से हैं, इसके बावजूद 8 साल में समुदाय को क्या मिला !

मैं फिर से आऊंगा,मैं फिर..अब कब आओगे,थक गए हैं BJP कार्यकर्ता फडणवीस पर यूं भड़के खड़से
X
मुंबई। एनसीपी नेता एकनाथ खडसे ने देवेंद्र फडणवीस पर जोरदार हल्ला बोला है। खडसे ने जलगांव में एक कहा 'मैं फिर आऊंगा मैं फिर से आऊंगा बोलने वाले ऐसे ही बोलते-बोलते चुप बैठ जाएंगे'। NCP प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील राष्ट्रवादी परिवार संवाद यात्रा शुरू की है। कार्यकर्ताओं से संबोधन के दौरान खडसे ने कहा कि राज्य का सियासी समीकरण बदल रहा है। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार अच्छा काम कर रही है। विरोधी दल कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन सरकार ना गिरने वाली है और ना जाने वाली है। महाविकास अघाड़ी सरकार ऐसे ही 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी। एकनाथ खडसे ने कहा कि मेरा भाजपा से कोई विरोध नहीं था।
भाजपा में गलत प्रवृत्ति के लोगों से मैं हमेशा लड़ा हूं। एक व्यक्ति की वजह से मेरा नुकसान हुआ है। देवेंद्र फडणवीस की सोच ऐसी है कि जो हम कहें वही कानून है। खडसे ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर दूसरे दल में ना जाएं इसलिए ऐसे बयान देने पड़ते हैं। जैसा फड़णवीस और बीजेपी के नेता बीते एक साल से कर रहे हैं। जहां वे कहते हैं कि जल्द ही बीजेपी की सरकार आएगी। इसी आस में कार्यकर्ताओं ने इतने दिन तक बीजेपी का साथ नहीं छोड़ा है। लेकिन अब यह सुन-सुनकर बीजेपी के कार्यकर्ता भी थक चुके हैं। जैसे एक साल महाविकास अघाड़ी सरकार ने पूरा किया है वैसे ही 5 साल भी निकल जाएंगे।