Home > News Window > मैं असली कोबरा हूं...डसूंगा तो फोटो बन जाओगे: मिथुन चक्रवर्ती

मैं असली कोबरा हूं...डसूंगा तो फोटो बन जाओगे: मिथुन चक्रवर्ती

मैं असली कोबरा हूं...डसूंगा तो फोटो बन जाओगे: मिथुन चक्रवर्ती
X

कोलकाता। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती BJP में शामिल हो गए हैं. ब्रिगेड परेड मैदान में आयोजित बीजेपी की रैली में मिथुन चक्रवर्ती भी मंच पर पहुंचे. चक्रवर्ती ने प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी. बिग्रेड परेड मैदान में बने मंच पर मिथुन चक्रवर्ती को बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और बंगाल बीजेपी अध्‍यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी का झंडा दिया.विजयवर्गीय ने ही मिथुन के बीजेपी में शामिल होने का औपचारिक ऐलान किया.मंच से मिथुन ने वहां मौजूद लोगों का अपने डायलॉग से खासा मनोरंजन किया.

मोदी ने रैली की.मिथुन ने रैली में मौजूद लोगों को एक के बाद एक कई डायलोग सुनाए. उन्होंने कहा, 'मैं असली का कोबरा हूं. डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे. 'मुझे बंगाली होने पर गर्व है. मुझे पता कि आप मेरे डायलॉग को पंसद करते हैं.' उन्होंने अपनी एक फिल्म के डायलॉग का जिक्र किया। 70 साल के अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य मिथुन चक्रवर्ती बंगाल में लोकप्रिय हैं. मिथुन ने आगे कहा, 'जो आपका हक छीनेगा हम उसके खिलाफ खड़े होंगे. आज का दिन मेरे लिए सपने जैसा है. इतने बड़े नेताओं के साथ मंच साझा करूंगा, ऐसा मैंने कभी सोचा नहीं था. बंगाल में रहने वाला हर कोई बंगाली है।

Updated : 7 March 2021 2:00 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top