Home > News Window > COVID-19:2 माह में 50 करोड़ को कैसे लगेगी वैक्सीन?अजीम प्रेमजी ने बताया यह तरीका

COVID-19:2 माह में 50 करोड़ को कैसे लगेगी वैक्सीन?अजीम प्रेमजी ने बताया यह तरीका

COVID-19:2 माह में 50 करोड़ को कैसे लगेगी वैक्सीन?अजीम प्रेमजी ने बताया यह तरीका
X

बेंगलुरु। विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने कोरोना के खिलाफ देश के मेगा टीकाकरण अभियान में प्राईवेट सेक्टर को भागीदारी की मंजूरी देने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि यदि सरकार निजी क्षेत्र के साथ जुड़ती है तो अगले 60 दिनों में करीब 50 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सकता है। बैंगलुरू चैंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स द्वारा आयोजित एक संवाद सत्र में कहा कि अजीम प्रेमजी ने भारत के टीकाकरण कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि corona वैक्सीन को रिकॉर्ड समय में विकसित किया गया है और आज बड़े अनुपात में लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने की आवश्यकता है।

मोदी सरकार ने बजट में 35,000 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए जनसंख्या के बड़े हिस्से के टीकाकरण का भार वहन करने का फैसला किया है। आवंटन में लगभग 50 करोड़ भारतीयों को टीका लगाने में मदद करने की उम्मीद है। सरकार ने वैक्सीन की लागत और अन्य लागत सहित प्रति व्यक्ति 700 रुपये की लागत का अनुमान लगाया है। प्रेमजी ने वित्त मंत्री से कहा कि इस बात की संभावना है कि हम सीरम संस्थान को लगभग 300 रुपए प्रति शॉट और अस्पताल व निजी नर्सिंग होम 100 रुपए प्रति शॉट उपलब्ध करवा सकते हैं। ऐसे में 400 रुपए प्रति शॉट के साथ एक बहुत बड़ी जनसंख्या का टीकाकरण किया जा सकता है। प्रेमजी के मुताबिक, यदि सरकार निजी क्षेत्र को इसमें साथ लेती है तो देश 60 दिनों के भीतर 50 करोड़ लोगों को कवर कर सकता है।

Updated : 22 Feb 2021 1:36 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top