Home > News Window > हटने के लिए हॉर्न बजाया, मगर हत्यारों ने मार डाला

हटने के लिए हॉर्न बजाया, मगर हत्यारों ने मार डाला

हटने के लिए हॉर्न बजाया, मगर हत्यारों ने मार डाला
X

मुंबई। गोवंडी इलाके में 5 युवकों ने छोटे से विवाद पर एक युवक की हत्या कर दी है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। मौके पर मौजूद लोग युवक को उपचार के लिए अस्पताल लाए, मगर अस्पताल पहुंचने के बाद युवक ने दम तोड़ दिया था। गाड़ी पार्क कर रहे चालक पर महज इसलिए तेज धार हथियार से हमला कर दिया।

क्योंकि चालक ने उन्हें हटने के लिए हॉर्न बजा रहा था। देवनार पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक संतोष गायकवाड ने बताया कि मृतक चालक अतिकुर रेहमान चौधरी (३०) घाटकोपर मानखुर्द लिंक रोड की रेहमानी मस्जिद के सामने अपनी टेम्पो खड़ी करने के लिए हॉर्न बजा रहा था, इस हॉर्न की आवाज़ से गुस्सा गए। खड़े ५ युवको ने चालक पर तलवार से हमला कर दिया था।

देवनार पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र गोडसे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम है नौशाद मोहरम अली सावत (19) बिहारी मस्जिद के पास कमला रामन नगर बैंगणवाडी, मोहम्मद सजन हजमतअली सावत उर्फ डब्ल्यू (19) रोड नंबर 15 रफिक उल इस्लाम स्कूल डम्पिंग रोड बैंगणवाडी ,तोकिर उर्फ पप्पू फैय्याज अन्सारी (19),सैफु मुन्ना कुरेशी (19) साईबाबा गल्ली रझा चौक मस्जिद के पास कमला रामननगर बैंगणवाडी लेकिन मजहर सावत अभी भी फरार है।

Updated : 8 Sept 2020 7:16 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top