गृह मंत्रालय की टीम पंजाब जांच के लिए पहुँची, फिरोजपुर SSP और DIG को भी पूछताछ के लिए बुलाया
X
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट मे भी पहुँच चुका है जिसके बाद अब मामले की जांच के लिए गृह मंत्रालय की टीम शुक्रवार को दिल्ली से फिरोजपुर पहुंची।टीम उस स्थान पर भी गई, जहां पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट तक रुका था और इसी जगह पर गृह मंत्रालय की टीम ने फिरोजपुर SSP और DIG को पूछताछ के लिए बुलाया।
कहा जा रहा है कि गृह मंत्रालय की टीम ने पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को भी तलब किया है उनसे BSF कैंप में पूछताछ की जाएगी
पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी ने गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को बताया कि मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली हैऔर दो सदस्यीय कमिटी भी बनाई गई है। तीन दिन मे इस समिति की रिपोर्ट आएगी।
मामले मे लापरवाही पाए जाने पर केंद्र सरकार स्पेशल प्रॉटेक्शन ग्रुप एक्ट (SPG Act) के तहत पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और पुलिस महानिदेशक सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के खिलाफ कड़ा ऐक्शन ले सकती है।