Home > News Window > Mumbai:गृह मंत्री अनिल देशमुख पलटे,कहा- BJP के आईटी सेल की होगी जांच,ना कि सचिन-लता की

Mumbai:गृह मंत्री अनिल देशमुख पलटे,कहा- BJP के आईटी सेल की होगी जांच,ना कि सचिन-लता की

Mumbai:गृह मंत्री अनिल देशमुख पलटे,कहा- BJP के आईटी सेल की होगी जांच,ना कि सचिन-लता की
X

मुंबई। गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करने का दबाव डालने के आरोपों के संबंध में सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर की जांच नहीं होगी, बल्कि भाजपा के आईटी सेल की जांच की जाएगी.हाल ही में अमेरिकी गायिका रिहाना और स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए थे. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और गायिका लता मंगेशकर ने सरकार के समर्थन वाले हैशटैग के साथ जवाबी ट्वीट किए थे.

अनिल देशमुख ने बीते 8 फरवरी को कहा था कि राज्य का खुफिया विभाग कुछ हस्तियों पर किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करने का दबाव डालने के आरोपों के संबंध में जांच करेगा. देशमुख ने एक ऑनलाइन बैठक के दौरान राज्य सरकार के सहयोगी दल कांग्रेस की तरफ से उठाई गई मांग के संबंध में यह टिप्पणी की थी. इस दौरान महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं ने किसान आंदोलन को लेकर कुछ हस्तियों के ट्वीट का भाजपा से कथित तौर पर संबंधित होने का आरोप लगाया था।

Updated : 15 Feb 2021 4:35 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top