Home > News Window > मारा गया हिज्बुल का टॉप कमांडर सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर

मारा गया हिज्बुल का टॉप कमांडर सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर

मारा गया हिज्बुल का टॉप कमांडर सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर
X
फाइल photo

जम्मू कश्मीर। हिज्बुल मुजाहिदीन के A++ श्रेणी का टॉप कमांडर डॉ. सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर मारा गया. भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा मिलकर चलाये गये अभियान में इस खतरनाक आतंकी को मार गिराया गया. श्रीनगर इलाके के रंगरेथ में यह मुठभेड़ हुई. सेना के जवानों को इस हमले में बड़े पैमाने पर तैनात किया गया है.जम्मू कश्मीर के डी जी पी दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए कहा- डॉ सैफुल्ला जो हिजबुल का टॉप कमांडर था मारा गया।

यह ऑपरेशन सफल रहा सैफुल्ला को मौत के घाट उतारने के बाद कश्मीर के आईजी ने कहा, हमें देर रात यह जानकारी मिली की आतंकी एक घर में छिपे हैं. हमने तुरंत छापेमारी की और इलाके को घेर लिया और उसे मार गिराया गया . एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि अबतक इस साझा ऑपरेशन को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.आतंकी को चारो तरफ से घेर लिया गया था जिसमें सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों ने साझा ऑपरेशन में इसे पूरा किया।

Updated : 1 Nov 2020 6:31 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top