Home > News Window > पहली बारिश मे बीएमसी की खुली पोल, पानी पानी हुई मुंबई

पहली बारिश मे बीएमसी की खुली पोल, पानी पानी हुई मुंबई

मुंबई : लगातार हो रही बारिश से ठाणे समेत कई शहरों में सड़के पानी से लबालब हैं. भारी बारिश के पानी में रेलवे ट्रैक डूब गया है. सायन स्टेशन पर तालाब जैसा मंजर है लोकल रेलवे सर्विस को सस्पेंड किया गया है. मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर भी बारिश का पानी भरने से सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार और जाम लगा है.

मुंबई के हिंदमाता, मिलम सब वे , किंग सर्कल, माटुंगा, सायन, चेम्बूर मलाड इलाको में कफाई जलजमाव हुआ है.



मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) के मुताबिक, क्षेत्र में अगले 5 दिन में मौसम बिगड़ने की कई चेतावनी दी गई है. इस दौरान मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है

Updated : 9 Jun 2021 2:19 PM IST
Next Story
Share it
Top