Cricket: यूपी के लिए धड़कता है दिल, यहां चौके-छक्के लगाएंगे रैना
X
लखनऊ। क्रिकेट से सन्यास ले चुके सुरेश रैना ने बताया कि उनका दिल उत्तर प्रदेश के लिए धड़कता है। वह मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलेंगे। वह चाहते हैं कि वह दो-तीन वर्ष उत्तर प्रदेश के क्रिकेट के लिए काम करें। उत्तर प्रदेश ने उन्हें जितना क्रिकेट में दिया वह उसे किसी न किसी रूप में उसे वापस करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वह उत्तर प्रदेश की टीम से फिर जुड़कर बहुत खुश हैं। वह टीम के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में क्रिकेट बहुत प्रतिभाएं हैं। ये शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। टीम इण्डिया में कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार जैसे क्रिकेटर इसके उदाहरण हैं।
अगर यहां की प्रतिभाओं को सही दिशा में ट्रेनिंग मिले और इन्हें प्रोत्साहित किया जाए तो ये पूरी दुनिया में नाम कमा रैना ने बताया कि यूपीसीए का ज्ञानेंद्र पाण्डेय को कप्तान बनाने का फैसला सही है। उनके पास क्रिकेट का बहुत अनुभव है। वह इतिहास में पहली बार रणजी चैंपियन बनी उत्तर प्रदेश टीम के सबसे अनुभवी सदस्य थे। उन्होंने अपनी कप्तानी में उत्तर प्रदेश को कई बार फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंचाया है। उनके अनुभव का फायदा पूरी टीम को मिलेगा। उत्तर प्रदेश की टीम घरेलू क्रिकेट सत्र के लिए पूरे जी-जान से अभ्यास कर रही है। टीम आपस में मैच भी खेलेगी। संभवत: तीन जनवरी से टीम लखनऊ में अभ्यास करे।