Home > ट्रेंडिंग > हवा चुनावी आई रे...चलो मुंबई से UP परधानी का चुनाव लड़ने

हवा चुनावी आई रे...चलो मुंबई से UP परधानी का चुनाव लड़ने

हवा चुनावी आई रे...चलो मुंबई से UP परधानी का चुनाव लड़ने
X

मुंबई/लखनऊ। UP के पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. पर सियासी गहमागहमी बढ़ गई है. भाजपा, सपा, कांग्रेस से लेकर बसपा तक की नजर पंचायत चुनावों पर है। सियासी गलियारे में बस उत्तरप्रदेश पंचायत चुनाव चर्चा जारी है. कोरोना संकट के बीच अप्रैल महीने में उत्तरप्रदेश पंचायत चुनाव होने की खबर है. खास बात यह है कि गांव के चौक-चौबारे चुनावों में उतरने को बेकरार युवाओं के पोस्टर्स से पटे हैं. सबसे ज्यादा पोस्टर जिला पंजायत सदस्य और प्रधान के पद के संभावित कैंडिडेट्स के देखे जा रहे हैं.

खबर के मुताबिक पंचायत सदस्य और प्रधान के पद पर करीब 90 फीसदी युवा खड़े होने वाले हैं. 2015 के पंचायत के चुनावों को देखें तो गांव के विकास के लिए मतदाताओं ने बुजुर्गों की तुलना में युवाओं पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया था.2015 के पंचायत चुनावों में अध्यक्ष बनने वालों में सबसे ज्यादा युवा थे. 21 से 25 साल के विजयी कैंडिडेट्स का प्रतिशत 55.41 था. रिजल्ट के बाद 40.54 फीसदी पुरुष और 59.46 फीसदी महिलाओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी संभाली थी. जबकि, 30 से 60 साल के बीच करीब 42 फीसदी लोग चुने गए थे. 60 साल से ज्यादा उम्र के सिर्फ 2.7 फीसदी कैंडिडेट्स को जीत नसीब हुई थी.

पंचायत अध्यक्षों की संपत्ति की बात करें तो करीब 46 फीसदी के पास 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति थी. 5 से 10 लाख के बीच 12.16 और 5 लाख तक की संपत्ति के मालिक 36.49 फीसदी उम्मीदवार थे. अधिकतर पंचायत अध्यक्षों के पास ग्रेजुएट डिग्री थी. चुनाव में 29.73 प्रतिशत ग्रेजुएट उम्मीदवार जीते थे. जबकि, 24.32 पोस्ट ग्रेजुएट, 10.81 इंटरमीडिएट, 8.11 हाईस्कूल और 9.46 फीसद कैंडिडेट्स ने जूनियर हाईस्कूल पास किया था. 12.16 कैंडिडेट्स ने प्राइमरी की पढ़ाई की थी.

निरक्षर 2.7 और पीएचडी करने वालों का भी प्रतिशत 2.7 था। हालांकि इसकी चर्चा तो मुंबई में पहले से हो रही है। पंचायत चुनाव में यूपी से बसे मुंबई में कई लोग हैं, जो चुनाव लड़ने वाले हैं। उन्हें बस इंतजार है कि पंचायत चुनाव की तिथि कब घोषित होती है।गौरतलब है कि यूपी में ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों का कार्यकाल नवंबर दिसंबर में समाप्त होने वाला है।





Updated : 2 Dec 2020 10:31 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top