Home > News Window > फ्री वैक्सीन देने अपने बयान से पलटे हर्षवर्धन, कहा-27 करोड़ लोगों पर फैसला बाकी

फ्री वैक्सीन देने अपने बयान से पलटे हर्षवर्धन, कहा-27 करोड़ लोगों पर फैसला बाकी

फ्री वैक्सीन देने अपने बयान से पलटे हर्षवर्धन, कहा-27 करोड़ लोगों पर फैसला बाकी
X

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि पूरे देश में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करायी जायेगी. इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने बयान में सुधार करते हुए कहा कि पहले फेज में 3 करोड़ लोगों को फ्री में कोरोना का टीका लगाया जायेगा. बाकी के 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने पर केंद्र अभी विचार कर रहा है.दिल्ली में ड्राइ रन का जायजा लेने आये केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पहले फेज में एक करोड़ हेल्थ वर्कर्स और दो करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स को फ्री में कोरोना का टीका लगाया जायेगा. पहले उन्होंने कहा था कि पूरे देश में कोरोना वैक्सीन फ्री में लगाया जायेगा.

बाद में अपने बयान को सुधारते हुए उन्होंने कहा कि पहले फेज में जिन तीन करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाना है. उन्हें फ्री में दिया जायेगा. बाकी लोगों पर फैसला बाद में लिया जायेगा.बता दें कि सरकार ने पहले ही स्पष्ट किया है कि देश के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले भी कहा है कि केवल उतने ही लोगों की टीका लगाने की जरूरत है, जितने से हर्ड इम्युनिटी विकसित हो जाए. इससे कोरोनावायरस संक्रमण का चेन टूट जायेगा और इसके संक्रमण से बचा जा सकेगा. सरकार वैसे लोगों की सूची तैयार कर रही है, जिन्हें सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया जायेगा।

Updated : 2 Jan 2021 6:46 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top