Home > News Window > UP हर-हर गंगे..रुद्राक्ष की माला,संगम में डुबकी,यह लुक हिंदू वोटर्स को लुभाने की कोशिश

UP हर-हर गंगे..रुद्राक्ष की माला,संगम में डुबकी,यह लुक हिंदू वोटर्स को लुभाने की कोशिश

UP हर-हर गंगे..रुद्राक्ष की माला,संगम में डुबकी,यह लुक हिंदू वोटर्स को लुभाने की कोशिश
X

प्रयागराज। हाथ में रुद्राक्ष की माला और संगम में डुबकी के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रयागराज में दिखीं. प्रियंका गांधी ने मौनी अमावस्था पर संगम में डुबकी लगाई. वह जैसे प्रयागराज पहुंची सीधे अपने पैतृक आवास आनंद भवन पहुंची.आनंद भवन पंडित मोतीलाल का निवास था, जहां पंडित नेहरू और उसके बाद इंदिरा गांधी ने भी अपना बचपन बिताया था. वे यहां अनाथ बच्चों से मुलाकात कीं. बुधवार को सहारनपुर पहुंची थीं,

यहां उन्होंने किसानों की महापंचायत में शिरकत की.इस महापंचायत के लिए प्रियंका गांधी जब पहुंची तो उन्होंने हाथ में रुद्राक्ष की माला डाल रही थी. यूपी के श्री शाकुंभरी देवी मंदिर में विशेष पूजा की और इस दौरान उन्होंने सिर पर दुपट्टा डाले रखा. प्रियंका गांधी का यह लुक हिंदू वोटर्स को लुभाने की कोशिश कहा जा सकता है. 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके लिए प्रियंका गांधी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. हिंदुओं को दरकिनार करने का खामियाजा कांग्रेस पिछले कुछ चुनाव से लगातार भुगत रही है. यूपी में तो पिछले 25-20 साल से कांग्रेस सत्ता से बाहर हो चुकी है।



Updated : 11 Feb 2021 12:25 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top