Home > News Window > Happy birthday: शोले के लिए अमिताभ बच्चन के नाम की सिफारिश की थी धर्मेंद्र ने

Happy birthday: शोले के लिए अमिताभ बच्चन के नाम की सिफारिश की थी धर्मेंद्र ने

Happy birthday: शोले के लिए अमिताभ बच्चन के नाम की सिफारिश की थी धर्मेंद्र ने
X

मुंबई। एक्टर धर्मेंद्र ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उनकी अदाकारी फैंस के दिलों में बसी है। शोले से लेकर अपने तक धर्मेंद्र को हमेशा उनकी एक्टिंग के लिए तारीफ ही मिली। 8 दिसंबर को धर्मेंद्र अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वो 85 साल के हो गए हैं. धर्मेंद्र को फिल्म शोले के लिए जाना जाता है. इस फिल्म में अमिताभ संग उनकी जोड़ी सराही गई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ को फिल्म के लिए धर्मेंद्र ने रिकमंड किया था. वहीं फिल्म का मौसीजी वाला डायलॉग जो सुपरहिट हुआ वो उन्होंने खुद लिखा था.धर्मेंद्र ने कहा था- हां, मैंने अमिताभ को शोले के लिए रिकमंड किया था, लेकिन मैं कभी इस बात का जिक्र नहीं करना चाहता था.

अमिताभ ने ही यह बात कहना शुरू किया था. हालांकि यह बात उन्होंने तब कहना शुरू किया जब वो ऊंचाई के शिखर पर थे. उस समय यह सब कहने का क्या फायदा था, क्योंकि लोग समझते थे कि इतना बड़ा स्टार बनने के बाद भी इन्हें याद है कि धर्मेंद्र ने इन्हें रिकमंड किया था. उस समय भी पब्लिसिटी अमिताभ की ही हो रही थी. धर्मेंद्र किसी को कोई याद नहीं था.शोले के फेमस डायलॉग मौसीजी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था- 'शोले में 'मौसीजी' की लाइन उन्होंने खुद लिखी. शोले के सारे संवाद सलीम-जावेद ने नहीं लिखा था. मैं कॉमेडी एन्जॉय करता हूं. मैं कुछ भी बोल जाता था. मैं अपने संवाद खुद बनाता था. कॉमेडी नशा है।





Updated : 8 Dec 2020 10:52 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top