Home > News Window > नन्ही सी बच्ची के लिए बढ़े मदद के हाथ,16 करोड़ का लगेगा इंजेक्शन

नन्ही सी बच्ची के लिए बढ़े मदद के हाथ,16 करोड़ का लगेगा इंजेक्शन

नन्ही सी बच्ची के लिए बढ़े मदद के हाथ,16 करोड़ का लगेगा इंजेक्शन
X

मुंबई। तीरा कामत नाम की बच्ची का इलाज मुंबई के एसआरसीसी अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये बच्ची एसएमए टाइप 1 की बीमारी से पीड़ित है. ये बीमारी एक खास इंजेक्शन से ठीक हो सकती है. यह इंजेक्शन अमेरिका से मंगाया जाएगा। इंजेक्शन की कीमत है 16 करोड़ है. इंजेक्शन की कुल कीमत करीब साढ़े 22 करोड़ है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की चिट्ठी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी टैक्स के 6 करोड़ रुपए माफ कर दिए हैं.

पैसे इकट्ठे होने के बाद माना जा रहा है तीरा की जिंदगी बचाई जा सकेगी.तीरा के पिता मिहिर कामत के मुताबिक जन्म के वक्त लगभग सब कुछ सामान्य था. वो आम बच्चों के मुकाबले थोड़ी लंबी थी, इसी लिए उसका नाम तीर पर तीरा रखा गया, पर उसकी बीमारी के बारे में हर किसी को एहसास होने लगा. मां का दूध पीते वक़्त तीरा का दम घुटने लगता. डॉक्टरों ने कहा कि वो एसएमए टाइप 1 से पीड़ित है. साथ ही डॉक्टरों ने परिवारवालों से ये भी कहा कि इस बीमारी का भारत में भी कोई इलाज नहीं है और उनकी बच्ची 6 माह से ज्यादा ज़िंदा नहीं रहेगी।

Updated : 15 Feb 2021 7:00 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top