Home > News Window > बजट के बाद सरकार का झटका,महंगी हुई आपकी रसोई गैस

बजट के बाद सरकार का झटका,महंगी हुई आपकी रसोई गैस

बजट के बाद सरकार का झटका,महंगी हुई आपकी रसोई गैस
X

मुंबई। रसोई गैस LPG गैस सिलेंडर का दाम 25 रुपये महंगा हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिये हैं। अब गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत दिल्ली में प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) 719 रुपये में बिक रहा है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम 6 रुपये कम हुए हैं। जनवरी महीने और साल के पहले दिन तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की और दाम 694 रुपये पर स्थिर रखें।

दिल्ली- 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर कीमत 1,533 रुपये है। 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़कर 719 रुपये हो गई है।

मुंबई- 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1482 रुपये और 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 719 रुपये है।

चेन्नई- 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1649 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। यहां 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 735 रुपये है।

कोलकाता- 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,604 रुपये से घटकर 1,596 रुपये हो गई है। यहां घरेलू गैस की कीमत 745.50 रुपये है।

Updated : 5 Feb 2021 4:30 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top