Home > News Window > सरकार का नया नियम जारी अब सुबह 7 से 11 ही खुली रहेंगी दुकाने, उसके बाद होगी कड़ी कारवाही

सरकार का नया नियम जारी अब सुबह 7 से 11 ही खुली रहेंगी दुकाने, उसके बाद होगी कड़ी कारवाही

सरकार का नया नियम जारी अब सुबह 7 से 11 ही खुली रहेंगी दुकाने, उसके बाद होगी कड़ी कारवाही
X

मुंबई : महाराष्ट्र मे कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने अब और कड़े नियम लागू कर दिए है अब सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही दुकाने खुली रहेंगी ये नियम आज रात से लागू हो जाएगा। इन नियमो का पालन ना करने वालो पर अब कठोर कारवाही होगी.

  • क्या है इस नए नियम में
  • किराना दुकान सुबह 7 से 11
  • दूध व दुग्धजन्य पदार्थ सुबह 7 से 11
  • भाजीपाला विक्री सुबह 7 से 11
  • फल विक्री सुबह 7 से 11
  • अंडे ,मटण, चिकन,मच्छी सुबह 7 से 11
  • कृषी से संबंधित सभी दूकान सुबह 7 से 11
  • पशूखाद्य विक्री सुबह 7 से 11
  • पेट्रोल पंप पर प्राइवेट वाहनों के लिए पेट्रोल/डिझेल/ सीएनजी/ एलपीजी गॅस सुबह 7 से 11
  • हॉटेल, रेस्टॉरंट,बार को अब पिकअप सर्विस नहीं होगी सिर्फ होम डिलिव्हरी चालू राहील.
  • धार्मिक स्थल पूरी तरह बंद रहेंगे.
  • भाजीपाला /फल बाजार बंद रहेंगे
  • दारू की दुकाने बंद रहेंगे
  • टॅक्सी, कॅब, रिक्षा सिर्फ अत्त्यावशक सेवा के लिए चालू रहेंगे
  • चार पहिया वहां सिर्फ अत्यावश्यक सेवा के लिए
  • मोटर बाइक सर अत्यावश्यक सेवा के लिए
  • सभी प्राइवेट दफ्तर पूरी तरह बंद रहेंगे
  • कटिंग सलून, स्पा, ब्युटी पार्लर बंद रहेंगे
  • स्टेडियम, मैदान बंद रहेंगे
  • विवाह समारम्भ बंद रहेंगे
  • चाय ठेले , दूकान बंद रहेंगे
  • सिनेमाहॉल,नाट्य गृह ,सभागृह,संग्रहालय बंद रहेंगे
  • सभी प्रकार के प्रायवेट बांधकाम बंद रहेंगे
  • बेकरी, मिठाई दुकाने बंद रहेंगे



जो चीजों को पहले से ही बंद का आदेश दिया गया है वो पूरी तरह बंद हो रहेंगे. सरकार किसिस भी तरह से इन आंकड़ों को रोकना चाहती है क्योंकि अब मरने वालो का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ते जा रहा है जिसके चलते अब सरकार इस तरह के कई बड़े कदम उठाने वाली है.

Updated : 20 April 2021 10:21 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top