Home > News Window > सोने के दाम मे 5500 रुपये की भारी गिरावट चांदी 16,500 रुपये टूटी

सोने के दाम मे 5500 रुपये की भारी गिरावट चांदी 16,500 रुपये टूटी

सोने के दाम मे 5500 रुपये की भारी गिरावट चांदी 16,500 रुपये टूटी
X

मुंबई। सोने ने आसमान छुआ है त्यौहार नजदीक आते ही सोने के दाम में गिरावट आनी शुरू हो गयी है। सोने की मौजूदा कीमतें अपने पिछले उच्च स्तर से काफी दूर हैं. सोने की कीमत में पिछला उच्च स्तर छह अगस्त 2020 को देखने को मिला था। इस सत्र में दिसंबर वायदा का सोना 56,015 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. अगर हम मौजूदा भाव से इसकी तुलना करें, तो यह सोना अपने पिछले उच्च स्तर से 5,468 रुपये प्रति दस ग्राम दूर है।.

एमसीएक्स पर दिसंबर के सोने की वायदा कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई. सोना 0.22 फीसदी फिसलकर 50437 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जबकि चांदी वायदा 0.7 फीसदी गिरकर 61,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार की बात करें, तो इस दिन दिसंबर वायदा के सोने की कीमत एमसीएक्स एक्सचेंज पर 165 रुपये की गिरावट के साथ 50,547 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. इसके अलावा पांच फरवरी 2021 के सोने का वायदा भाव सप्ताह के आखिरी दिन 132 रुपये की गिरावट के साथ 50,629 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. साथ ही आपको बता दें कि बीते हफ्ते में चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है.

दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एमसीएक्स पर 61,676 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस चांदी का भाव सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 12 अक्टूबर को एमसीएक्स पर 63,839 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था.आपको बता दें कि देश में लॉकडाउन प्रतिबंध भी हटने के कगार पर हैं, लेकिन सोने की कीमतों में मांग के चलते आने वाला उछाल देखने को नहीं मिल रहा है. सोने की मौजूदा कीमतें अपने पिछले उच्च स्तर से काफी दूर हैं. सोने की कीमत में पिछला उच्च स्तर छह अगस्त 2020 को देखने को मिला था.

Updated : 20 Oct 2020 12:45 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top