- अब महाराष्ट्र के सभी सरकारी कार्यालयों हलौ नहीं वंदे मातरम से होगा संबोधन
- विनायक मेटे दुर्घटना के बाद 2 घंटे तक कोई मदद नहीं, मराठा क्रांति मोर्चा का आरोप, मदद से पहुंची सच्चाई आई सामने?
- काशी एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, अब लासलगांव और नांदगांव में करेगी हॉल्ट
- मंत्री पद की शपथ लेने के 4 दिन तक विभागों से वंचित रहने वाले 18 मंत्रियों को मिला उनका मंत्रालय आज
- विद्यांजलि पोर्टल से परिषदीय विद्यालय का हो रहा 'कायाकल्प'
- मुंबई सहित मुंबई के विभिन्न स्टेशनों पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- पटोडा-मंजरसुम्भा मार्ग पर बामदले बस्ती के पास भीषण सड़क हादसा; स्विफ्ट कार - टेंपो में टक्कर 6 की मौत
- अरबपति "बिग बुल ऑफ इंडिया" राकेश झुनझुनवाला का निधन, प्रधानमंत्री ने भी जताया शोक
- एमजीएम अस्पताल पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे देखे वीडियो मैक्स महाराष्ट्र पर
- शिव संग्राम पार्टी के अध्यक्ष विनायक मेटे की सड़क दुर्घटना हुए घायल, इलाज के दौरान हुई मौत

सोने के दाम मे 5500 रुपये की भारी गिरावट चांदी 16,500 रुपये टूटी
X
मुंबई। सोने ने आसमान छुआ है त्यौहार नजदीक आते ही सोने के दाम में गिरावट आनी शुरू हो गयी है। सोने की मौजूदा कीमतें अपने पिछले उच्च स्तर से काफी दूर हैं. सोने की कीमत में पिछला उच्च स्तर छह अगस्त 2020 को देखने को मिला था। इस सत्र में दिसंबर वायदा का सोना 56,015 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. अगर हम मौजूदा भाव से इसकी तुलना करें, तो यह सोना अपने पिछले उच्च स्तर से 5,468 रुपये प्रति दस ग्राम दूर है।.
एमसीएक्स पर दिसंबर के सोने की वायदा कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई. सोना 0.22 फीसदी फिसलकर 50437 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जबकि चांदी वायदा 0.7 फीसदी गिरकर 61,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार की बात करें, तो इस दिन दिसंबर वायदा के सोने की कीमत एमसीएक्स एक्सचेंज पर 165 रुपये की गिरावट के साथ 50,547 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. इसके अलावा पांच फरवरी 2021 के सोने का वायदा भाव सप्ताह के आखिरी दिन 132 रुपये की गिरावट के साथ 50,629 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. साथ ही आपको बता दें कि बीते हफ्ते में चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है.
दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एमसीएक्स पर 61,676 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस चांदी का भाव सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 12 अक्टूबर को एमसीएक्स पर 63,839 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था.आपको बता दें कि देश में लॉकडाउन प्रतिबंध भी हटने के कगार पर हैं, लेकिन सोने की कीमतों में मांग के चलते आने वाला उछाल देखने को नहीं मिल रहा है. सोने की मौजूदा कीमतें अपने पिछले उच्च स्तर से काफी दूर हैं. सोने की कीमत में पिछला उच्च स्तर छह अगस्त 2020 को देखने को मिला था.