Home > ट्रेंडिंग > Facebook पर दोस्ती, टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा को 4 बार मारा चाकू

Facebook पर दोस्ती, टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा को 4 बार मारा चाकू

Facebook पर दोस्ती, टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा को 4 बार मारा चाकू
X

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ है। कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। खुद को प्रोड्यूसर बताने वाले योगेश नाम के शख्स ने मालवी पर हमला किया है। मालवी की फेसबुक से योगेश ये दोस्ती हुई थी। आशंका है कि एकतरफा प्यार में आरोपी ने एक्ट्रेस पर हमला किया है। वर्सोवा पुलिस के मुताबिक, योगेश ने मालवी पर चार बार चाकू से हमला किया है। एक्ट्रेस की हालत खतरे से बाहर है। आरोपी योगेश महिपाल सिंह से उनकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी।

वह काम के सिलसिले में उससे कॉफी कैफे डे में सिर्फ एक बार मिली थी। सोमवार रात वह अपने घर से बाहर निकली तो योगेश अपनी ऑडी कार के बाहर खड़ा था। वह मालवी को बीच सड़क पर रोकने लगा और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन पर चार बार चाकू से हमला किया। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मालवी की शिकायत पर पुलिस ने योगेश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर रही है। मूलतः हिमाचल की रहने वाली मालवी तेलुगू फिल्म 'कुमारी 21 एफ', तमिल फिल्म 'नदिक्कू एंडी', हिंदी फिल्म 'होटल मिलन', टीवी सीरियल 'उड़ान' में काम कर चुकीं हैं।

Updated : 27 Oct 2020 1:09 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top