Home > ट्रेंडिंग > मुंबई में फ्री कोरोना टेस्ट, 244 केंद्रों पर जांच के नहीं देने होंगे पैसे

मुंबई में फ्री कोरोना टेस्ट, 244 केंद्रों पर जांच के नहीं देने होंगे पैसे

मुंबई में फ्री कोरोना टेस्ट, 244 केंद्रों पर जांच के नहीं देने होंगे पैसे
X

फाइल photo

मुंबई। मनपा ने सोमवार से शहर मे 244 केन्द्रों पर कोविड-19 की मुफ्त जांच शुरू कर दी है। मनपा ने कहा कि मुंबई में लोग कोविड-19 का कोई भी लक्षण होने पर 1916 पर फोन कर सकते हैं। एक वेबसाइट भी तैयार की गई है। इस पर लोग उनके घर के करीब मौजूद जांच केन्द्र के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं। बीएमसी ने कहा कि अस्पतालों और 'डिस्पेंसरी' के 244 केन्द्रों पर कोविड-19 की मुफ्त जांच शुरू की गई है। कुछ केन्द्रों पर 'आरटी-पीसीआर' जांच भी की जा रही है।

वहीं अन्य केन्द्रों पर 'एंटीजन' जांच की जा रही है। बीएमसी की ओर से बताया गया कि कोरोना संकट से जूझ रही मुंबई में अब तक 51,117 बिल्डिंग सील की जा चुकी हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से 43,638 बिल्डिंग रिलीज हो चुकी हैं। इन इमारतों में मिले कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7,479 बिल्डिंग अब भी सील हैं। कोरोना का संक्रमण झोपड़पट्टियों से ज्यादा इमारतों में देखने को मिला है। कोरोना के शुरुआती समय में बिल्डिंग सुरक्षित थीं, लेकिन बाद में इमारतों में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिलने लगे।

इससे बीएमसी ने बड़ी संख्या में बिल्डिंग सील की। बिल्डिंग की अपेक्षा स्लम व चॉल में कोरोना मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है। फिर भी मुंबई में 609 एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं। इनमें 29.3 लाख लोग रहते हैं। कोरोना संकट के शुरुआती दिनों से अब तक मुंबई में 2,056 एरिया कंटेनमेंट जोन घोषित हो चुके हैं। मुंबई में अभी तक कोविड-19 के कुल 2,58,405 मामले सामने आ चुके हैं और 10,318 लोगों की इससे मौत हुई है।

Updated : 3 Nov 2020 10:47 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top