पाक के पूर्व कप्तान सलमान बट ने अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को लेकर कह दी ये बात
X
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने भारतीय टीम प्लेयर अक्षर पटेल की तारीफ की और उन्हें एक टेलेंटेड बताया। बट का मानना है कि प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा की जगह लेने के लिए अक्षर पटेल सबसे अच्छा विकल्प नहीं होंगे। साथ ही बट ने कहा कि अक्षर भविष्य में जडेजा की जगह ले सकते है। बट ने जडेजा को लेकर कहा वे एक सीनियर ऑलराउंडर खिलाडी है और 'पूर्ण खिलाडी' है।
अक्षर पटेल ने अपनी आखिरी घरेलु टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए बेहतरीन फार्म में थे, अक्षर ने तीन परियों में 27 विकेट लिए इंडिया की जीत में अहम् भूमिका निभाई, हालांकि रविंद्र जडेजा चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे। अब इन दोनों को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है।
वही, बट ने अश्विन को लेकर कहा कहा कि ' अश्विन एक बहुत अच्छे स्पिनर है, इसके अलावा 2 से 3 स्पिनर है जो उच्च कोटि के है। अश्विन 25 नवंबर से कानपूर में भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज दौरान एक्शन में होंगे। यह बात बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के दौरान कहा।