- अमिताभ बच्चन से मिले नितिन गडकरी
- किसानों को डीजल पर सब्सिडी देने पर जल्द फैसला करे राज्य सरकार
- रायगढ़ में संदिग्ध बोट मिलीं, घातक हथियार बरामद सुरक्षा एजेंसियां हुई चौकन्न
- 7 भारतीय और 1 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को किया ब्लॉक, सरकार की बड़ी कार्रवाई
- अंत: बीड के पुलिस उप अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है....
- पालघर जिले में हाथी रोग नियंत्रण को लेकर अजित पवार के सवाल का जवाब नहीं दे पाए, एकनाथ शिंदे सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जाहिर की असमर्थता
- सैयामी खेर अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए प्रतीक गांधी के साथ नज़र आएंगी
- बेस्ट की इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सितंबर से सड़कों पर उतरेगी, यह यह तस्वीर
- बाढ़ प्रभावित सूखाग्रस्त घोषित करें नहीं कुर्सियों खाली करें... ईडी सरकार हाय हाय.. का आज भी नारा.
- ताश के पत्तों की तरह जमींदोज हुआ मकान, मैक्स महाराष्ट्र पर लाइव वीडियो

पूर्व Encounter स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा NIA दफ्तर पहुंचे , NIAकरेगा पूछताछ
X
मुंबई : आज का दिन NIA के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज एनआईए ने सबेरे ९.३० बजे पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया है और उसके कुछ ही घंटो बाद अब एन्काउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को बुलाया गया है. प्रदीप शर्मा एनआईए ऑफिस पहुंचे है और प्रदीप शर्मा से भी पूछताछ हो रही है और शर्मा को एनआईए के सवालों का जवाब देना होगा क्योंकि एक समय प्रदीप शर्मा, पुलिस अफसर सचिन वाजे के सीनियर अफसर थे.
प्रदीप शर्मा जब ठाणे के एक्सटॉरशन सेल में काम कर रहे थे उस वक्त वहा ठाणे पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह थे. अब वाज़े केस में परमबीर सिंह प्रदीप शर्मा और सचिन वाजे को सामने बिठाकर कुछ सवाल पूछे जायेंगे.सूत्रों के मुताबिक़ प्रदीप शर्मा और सचिन वाज़े के बीच फोन पर बातचीत होती थी क्या बाते होती थी कब कब बाते हुई है और किस सन्दर्भ में बात हुई है इन सारे सवालो का जवाब प्रदीप शर्मा को भी देना होगा क्योंकि वाज़े पूछताछ में जवाब दे चुके अब सिर्फ शर्मा को सामने बिठाकर प्रश्न पूछना बाकी है.
प्रदीप शर्मा ने 113 एनकाउंटर किये है और फर्जी एनकाउंटर केस में वो जेल भी जा चुके है भी शिवसेना से सीधा सम्बन्ध रहा है प्रदीप शर्मा ने 2019 में शिवसेना के टिकट पर वसई से विधानसभा चुनाव लड़ा था.जिसमे उनकी करारी हार हुई थी.
पहले परमबीर सिंह और अब प्रदीप शर्मा एक ही दिन दो बड़े अफसरों को एनआईए द्वारा पूछताछ के लिए बुलाना इससे साफ पता चलता है की वाजे केस में कुछ नया डेवलोपमेन्ट जरूर होने वाला है.