Home > News Window > पूर्व कमिश्नर के लेटर बम पर संसद में संग्राम,महाराष्ट्र की सांसद नवनीत राणा का सनसनीखेज आरोप

पूर्व कमिश्नर के लेटर बम पर संसद में संग्राम,महाराष्ट्र की सांसद नवनीत राणा का सनसनीखेज आरोप

पूर्व कमिश्नर के लेटर बम पर संसद में संग्राम,महाराष्ट्र की सांसद नवनीत राणा का सनसनीखेज आरोप
X

मुंबई। पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्‌ठी ने संसद तक हंगामा खड़ा कर दिया है। सत्ता पक्ष के साथ अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा ने भी एंटीलिया केस को जोरदार ढंग से उठाया। सोमवार को दोनों सदनों में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामा बढ़ने के बाद शिवसेना के सांसदों ने लोकसभा से वॉक आउट कर दिया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा में इस मसले को उठाया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री वसूली कर रहे हैं और ये सारा देश देख रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ने इसे रिकॉर्ड पर नहीं लेने के निर्देश दिए।

एंटीलिया केस पर बोलते हुए महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर केस के मुख्य आरोपी मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वझे की तरफदारी करने का आरोप लगाया। नवनीत ने कहा कि जब महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार थी तब उद्धव ठाकरे ने उन्हें फोन कर दोबारा पुलिस सेवा में लाने की सिफारिश की थी। अमरावती सांसद ने सवाल उठाया कि आखिर 16 साल से निलंबित एक पुलिस वाले की पैरवी उद्धव ठाकरे क्यों कर रहे थे, इसका जवाब उन्हें देना चाहिए।

Updated : 22 March 2021 6:19 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top