Home > News Window > रूसी कोरोना वैक्सीन Sputnik V की भारत में लगाई गई पहली डोज, जानिए क्या होगी कीमत

रूसी कोरोना वैक्सीन Sputnik V की भारत में लगाई गई पहली डोज, जानिए क्या होगी कीमत

रूसी कोरोना वैक्सीन Sputnik V की भारत में लगाई गई पहली डोज, जानिए क्या होगी कीमत
X

मुंबई : भारत में रूसी कोरोना वैक्सीन Sputnik V की पहली डोज लगा दी गई है। डॉ, रेड्डी लैब में कस्टम फार्मा सर्विसेज के ग्लोबल हेड दीपक सपरा ने हैदराबाद में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। ड्रग फर्म डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज कंपनी की ओर से कहा गया है कि रूस से आयात की गई कोरोना की वैक्सीन स्पुतनिक वी(Sputnik V) की कीमत वर्तमान में 948 रुपये है जिसमें 5 प्रतिशत जीएसटी भी शामिल है।

स्‍पूतनिक वी अबतक इसलिए भी उपलब्‍ध नहीं हो पाई है क्‍योंकि उसे विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) से भी अप्रूवल नहीं मिला था। अमेरिकी ड्रग रेगुलेरटर (US FDA) और यूरोपियन ड्रग रेगुलेटर ने भी इस वैक्‍सीन को मंजूरी नहीं दे रखी है। इसी वजह से भारत को यह वैक्‍सीन आम जनता को देने से पहले उसकी जांच करनी पड़ रही है।

अब अगले सप्ताह से स्पुतनिक वी वैक्सीन आम जनता को मिलने की उम्मीद है जिसके चलते के 15.6 करोड़ डोज तैयार किए जाएंगे




Updated : 14 May 2021 2:41 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top