मुंबई के विरार में कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग 13 की मौत
मुंबई विरार: मुंबई से सटे विरार के विजय वल्लभ अस्पताल मे एसी मे ब्लास्ट होने के चलते 13 लोगों की मौत हो गई है अस्पताल के आईसीयू मे 17 मरीज थे जिसमे 13 की मौत हो गई अस्पताल मे सेंट्रलाईज एसी लगा हुआ था अचानक जोर से धमाका हुआ जिसके बाद हादसे ने रूद्र रूप धारण कर लिया इस हादसे पर मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की मदद की घोषणा की है तो वही विरोधी पक्ष नेता देवेन्द्र फड़नवीस ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मामले की जांच कर दोषियों पर कठोर कारवाही की मांग की है.
विरार येथील विजय वल्लभ रूग्णालयातील आगीत मृत्युमुखी पडलेल्या रूग्णांच्या वारसांना प्रत्येकी ५ लाख आणि गंभीर जखमी रूग्णांना प्रत्येकी १ लाख रुपये मदत मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे यांनी जाहीर केली आहे.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 23, 2021
अस्पताल के बाकि मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। राज्य मे अस्पतालों मे आग लगने की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है ऐसे मे अस्पताल मे आग लगने के चलते सभी अस्पतालों का स्ट्रक्चर ऑडिट करने का आदेश दिया गया है
.