Home > News Window > Hand Sanitizer से भड़की आग, एनसीपी नेता,अंगूर व्यापारी की जलकर मौत

Hand Sanitizer से भड़की आग, एनसीपी नेता,अंगूर व्यापारी की जलकर मौत

Hand Sanitizer से भड़की आग, एनसीपी नेता,अंगूर व्यापारी की जलकर मौत
X

फाइल photo

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता संजय शिंदे (Sanjay Shinde) की कार में हैंड सैनिटाइजर की वजह से आग लग गई. हादसे में वह जिंदा जल गए. कार में शॉर्ट सर्किट हुआ था और हैंड सैनिटाइजर की वजह से आग फैल गयी. संजय शिंदे की गाड़ी में जिस समय आग लगी, उस वक्त वह मुंबई-आगरा हाइवे पर पिंपलगांव बसवंत टोल प्लाजा के पास थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. संजय शिंदे की कार में जब आग लगी, तो वह दरवाजे को खोलने और विंडो को तोड़ने की कोशिश करने लगे, लेकिन कार का सेंट्रल लॉक लगने की वजह से वह तुरंत दरवाजे नहीं खोल सके और उनकी अंदर ही जलकर मौत हो गई.

संजय शिंदे नासिक जिले के एक अंगूर निर्यातक थे. पुलिस के मुताबिक, यह घटना मंगलवार दोपहर को पिंपलगांव बसवंत टोल प्लाजा के पास हुई, जब शिंदे कीटनाशक खरीदने के लिए पिंपलगांव जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि वायरिंग में शॉर्ट-सर्किट की वजह से उनकी कार में आग लग गई.पुलिस के मुताबिक, कार में आग लगने के बाद स्थानीय लोग दौड़कर कार के पास पहुंचे और अंदर बंद संजय शिंदे को बचाने की कोशिश की. तब तक काफी देर हो गई थी।

Updated : 15 Oct 2020 2:57 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top