Home > News Window > कोरोना वैक्सीन कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग,5 की मौत

कोरोना वैक्सीन कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग,5 की मौत

कोरोना वैक्सीन कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग,5 की मौत
X

पुणे। सीरम इंस्टीट्यूट में आग लग गई है.अब तक हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 9 लोगों को बचाया गया है. चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के पांचवें तले पर पांच लोगों के शव बरामद किये गये.इधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि जहां कोरोना वैक्सीन का निर्माण हो रहा है वह पूरी तरह से सुरक्षित है.

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना के आधार पर इलेक्ट्रिक फॉल्ट के कारण आग लगी.लेकिन राहत की खबर है कि आग इंस्टीट्यूट ने नये प्लांट में लगी है, जबकि इंस्टीट्यूट के पुराने प्लांट में वैक्सीन बन रहा है, इसलिए कोविशील्ड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. आग बहुत भयंकर थी जिसपर अब काबू पा लिया गया है. यह जानकारी पुणे के पुलिस कमिशनर के हवाले से मिली है. आदर पूनावाला ने ट्‌वीट कर बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन कई फ्लोर जलकर खाक हो गये हैं.

Updated : 21 Jan 2021 8:08 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top