Home > News Window > डॉक्टर को चोर कहना सुनील पाल को पड़ा भारी, कॉमेडियन के खिलाफ पुलिस मे मामला दर्ज

डॉक्टर को चोर कहना सुनील पाल को पड़ा भारी, कॉमेडियन के खिलाफ पुलिस मे मामला दर्ज

डॉक्टर को चोर कहना सुनील पाल को पड़ा भारी, कॉमेडियन के खिलाफ पुलिस मे मामला दर्ज
X

मुंबई : कोरोना के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और ऐसे मे कोरोना ग्रस्त मरोजों को ऑक्सीजन बेड दवाईया मिल नहीं पा रही है इसी को देखते हुए प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता सुनील पाल ने एक विडिओ के माध्यम से कहा था कि देश में 90 प्रतिशत डॉक्टर इस मजबूरी का का फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि ये डॉक्टर देवदूत नहीं बल्कि राक्षस है । सुनील पाल के इस विवादास्पद बयान के चलते मेडिकल कंसल्टेंट की अध्यक्ष सुष्मिता भटनागर ने अंधेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने सुनील पाल पर डॉक्टर को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया हैऔर कहा की 4 मई को सुनील का एक वीडियो देखा था इस वीडियो मे काही गई बातों के अनुसार सुनील को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

क्या था पूरा मामला

कुछ दिन पहले सुनील पाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था इस वीडियो के जरिए उन्होंने देश के मौजूदा हालात पर टिप्पणी की थी डॉक्टरों पर गंभीर आरोप भी लगाए उन्होंने कहा "देश में 90 फीसदी डॉक्टर चोर हैं और वे कोरोना का गैर फायदा उठा रहे हैं। लाखों रुपये गरीबों से वसूल रहे हैं।वे पाँच रुपये मे मिलने वाली दवाईया 100 रुपये में भी बेच रहे हैं। सुनील के इस विडिओ का कुछ नेटिज़न्स ने विरोध भी किया जिसके बाद उसने वीडियो को हटा दिया और नाराज नेटिज़न्स से माफी मांगी और कहा "देश के 10 फीसदी डॉक्टर ईमानदारी से काम करते हैं जिसके चलते देश कोरोना के खिलाफ लड़ रहा है। फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Updated : 6 May 2021 7:57 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top