Home > News Window > Rajasthan:PM मोदी की मिमिक्री करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला पर FIR की लटकी तलवार

Rajasthan:PM मोदी की मिमिक्री करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला पर FIR की लटकी तलवार

Rajasthan:PM मोदी की मिमिक्री करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला पर FIR की लटकी तलवार
X

दिल्ली/जयपुर। कामेडियन श्याम रंगीला को पेट्रोल 100 रुपए लीटर होने पर पीएम मोदी की नकल करके वीडियो बनाना भारी पड़ सकता है. कॉमेडियन श्याम रंगीला ने वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो अब रंगीला के लिए भारी पड़ सकता है. क्योंकि रंगीला के खिलाफ पंप संचालक ने परिवाद दायर किया है.वीडियो में मोदी की नकल करते हुए श्याम रंगीला कह रहे हैं कि 'मेरे प्यारे देशवासियों, राजस्थान के श्रीगंगानगर की जनता का गर्व से सीना चौड़ा हो गया है. यहां पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपए को छू गई है. भाइयों-बहनों, आजाद भारत के इतिहास में आज तक ऐसी कोई सरकार नहीं आई थी, जो पेट्रोल को उसकी असली कीमत दिलवा पाए. पेट्रोल को उसका हक हमने दिलवाया है'.

वीडियो को हनुमानगढ़ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर शूट किया गया था. पंप संचालक सुरेंद्र अग्रवाल ने सदर थाने में परिवाद देकर कॉमेडियन श्याम रंगीला पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. पंप संचालक का कहना है कि कॉमेडियन श्याम रंगीला ने पत्रकार बनकर मुझे फोन किया था. उसने कहा कि फोटो लेने हैं. फिर 17 फरवरी की शाम 5:30 से 6 बजे के बीच कुछ लोग बाइक पर आए. इस दौरान पंप पर भीड़ अधिक होती है. ऐसे में कर्मचारियों का ध्यान नहीं रहा कि पंप पर कोई वीडियो बनाया जा रहा है.वहीं श्याम रंगीला ने कहा मैंने हास्य वीडियो बनाया था, अगर किसी को इससे ठेस पहुंची हो तो वह माफी मांगने के लिए तैयार हैं. मामला सामने आने के बाद यह सोशल मीडिया पर लोग श्याम रंगीला के पक्ष में आवाज उठा रहे हैं। कई यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि मोदी सरकार की आलोचना और कटाक्ष की वजह से रंगीला को निशाना बनाया जा रहा है।

Updated : 20 Feb 2021 1:35 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top