- हैवान पिता अपनी नाबालिग बेटी के साथ करता रहा गंदा काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- विनायक मेटे की कार को टक्कर मारने वाले ट्रक को रसायनी ने किया बरामद
- मुंबई के मुलुंड में चाल की छत ढहने से दो वरिष्ठ नागरिकों की मौत
- विनायक मेटे का अपघात या घात? चंद्रशेखर बावनकुले का बड़ा बयान
- सुधीर मुनगंटीवार पर पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र अव्हाड का हमला कहा कि अपने आदेशों से किसी का गला घोंटने का प्रयास न करे मंत्री जी
- राष्ट्रवादी प्रदेश कार्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता का 75वां अमृत महोत्सव, विरोधी पक्ष नेता अजित पवार ने किया ध्वजारोहण
- अब यूपी में ही बनाए जाएंगे आयात होने वाले उत्पाद
- एंटीलिया कांड के बाद अब दोबारा से अंबानी परिवार को मिली धमकी
- देशभक्ति का अनोखा जज़्बा, सूरत से दिल्ली तक सफर "हर घर तिरंगा यात्रा" पढे कौन है युवक
- एक मंत्री के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, तो एक मंत्री को बीच रास्ते पर रोका महिला ने

चलती लोकल ट्रेन में रेप की आशंका,रेलवे स्टेशन के पास बेहोश थी युवती
X
नवी मुंबई। वाशी रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर 25 वर्षीय महिला अचेत अवस्था में मिली. पुलिस को शक है कि लड़की से बलात्कार किया गया और अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या की कोशिश की. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि एक स्थानीय ट्रेन के मोटरमैन ने रेलवे स्टेशन के पुल के पास महिला को अचेत अवस्था में देखा. महिला के शरीर पर जख्म के निशान थे. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। जांच के दौरान यह प्रकाश में आया कि महिला ठाणे जिले के टिटवाला में रहती है और मुंबई के पवई में काम करती है. वह सप्ताह में एक बार अपने घर जाती थी। वह पिछले रविवार को घर आयी थी और फिर अगले दिन काम पर लौट गयी.
उसने अगले दो दिनों तक अपने परिवार से संपर्क नहीं किया. मंगलवार को वह पटरी पर अचेत अवस्था में मिली। लड़की को शुरुआत में वाशी में नवी मुंबई नगर निगम अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरंभिक उपचार के बाद उसे मुंबई में जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला की स्थिति को देखकर लगता है कि किसी ने उसकी जान लेने की कोशिश की. आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया गया और बाद में धारा 376 (दुष्कर्म) भी जोड़ दी गयी. पुलिस को संदेह है कि दुष्कर्म के बाद किसी ने जान लेने के इरादे से महिला को वहां फेंक दिया था।