Home > News Window > 1March:महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र हंगामेदार होने की आशंका

1March:महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र हंगामेदार होने की आशंका

1March:महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र हंगामेदार होने की आशंका
X

मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र 1 मार्च से शुरू हो रहा है, जिसके हंगामेदार रहने की संभावना है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच होने वाले बजट सत्र में विपक्षी दल भाजपा अनेक मुद्दों पर राज्य सरकार को घेर सकती है.दस दिन के इस बजट सत्र में आठ कार्यदिवस होंगे और बजट 8 मार्च को पेश किया जाएगा. सत्र में राजस्व, उच्च शिक्षा और आवास संबंधित विधेयक पेश किए जा सकते हैं.

महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध में कड़े दंड के प्रावधान वाला ''शक्ति अधिनियम'' दोनों सदनों की संयुक्त चयन समिति के पास है. राज्य का बजट सत्र आमतौर पर छह सप्ताह तक चलता है, पर कोरोना के मद्देनजर यह अवधि कम की गई है. भाजपा ने आरोप लगाया था कि महा विकास अघाड़ी सरकार संक्रमण के कारण पैदा हुई स्थिति की आड़ में सत्र की अवधि को कम करके अपनी ''नाकामी'' पर चर्चा से बचना चाह रही है।

Updated : 28 Feb 2021 3:09 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top