Home > ट्रेंडिंग > फेक टीआरपी केस, ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी

फेक टीआरपी केस, ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी

फेक टीआरपी केस, ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी
X

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने फेक TRP मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने ही ED से इस मामले की जांच करने का आग्रह किया था। मुंबई पुलिस ने कई चैनलों के वित्तीय लेनदेन से जुड़े दस्तावेज भी ED को सौंपे हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) अब तक इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें रिपब्लिक टीवी चैनल के डिस्ट्रीब्यूशन हेड घनश्याम सिंह भी शामिल हैं।यह मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में भी लंबित है। दो हफ्ते पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने इसी केस में महाराष्ट्र सरकार, मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों से भी एक याचिका के संबंध में जवाब मांगा था।

घनश्याम सिंह से इससे पहले भी कई बार पूछताछ हो चुकी है। क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, सिंह रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के सिर्फ डिस्ट्रीब्यूशन हेड ही नहीं, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट भी हैं। सिर्फ घनश्याम सिंह ही नहीं, TRP केस में CIU रिपब्लिक टीवी चैनल में टॉप रैंक के 6 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए बुला चुकी है। पिछले महीने CIU ने कुछ आरोपियों की रिमांड एप्लिकेशन में जिन चैनलों के मालिकों/चालकों को वॉन्टेड दिखाया था, उनमें रिपब्लिक चैनल का भी नाम था। रिपब्लिक के अलावा न्यूज नेशन, WOW, फख्त मराठी, बॉक्स सिनेमा और महा मूवी चैनल चैनल से जुड़े लोग भी जांच के घेरे में हैं। इस केस में अब तक कुल 12 लोग अरेस्ट हो चुके हैं। इनमें से दो आरोपी, उमेश मिश्रा और आशीष चौधरी, CIU के अप्रूवर भी बन चुके हैं। CIU ने अब तक कई गवाहों के बयान लिए हैं।

Updated : 21 Nov 2020 1:08 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top