Home > News Window > बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर लूटी अस्मत,माहिम दरगाह के ट्रस्टी डॉ. मुदस्सिर नासिर गिरफ्तार

बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर लूटी अस्मत,माहिम दरगाह के ट्रस्टी डॉ. मुदस्सिर नासिर गिरफ्तार

बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर लूटी अस्मत,माहिम दरगाह के ट्रस्टी डॉ. मुदस्सिर नासिर गिरफ्तार
X

मुंबई। मुंबई में माहिम दरगाह (Mahim Dargah) के ट्रस्टी डॉक्टर मुदस्सिर निसार (Dr Mudassir Nisar) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एक महिला के रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. डॉक्टर मुदस्सिर निसार पर आरोप है कि उसने पीड़ित महिला के साथ बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर बलात्कार किया.डॉक्टर मुदस्सिर निसार माहिम दरगाह के ट्रस्टी होने के साथ-साथ महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड (Maharashtra State Board of Waqf) के सदस्य भी हैं.

मुंबई पुलिस ने महिला द्वारा शिकायत दर्ज करने के 25 दिन बाद डॉक्टर मुदस्सिर निसार को गिरफ्तार किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते 7 दिसंबर को माहिम पुलिस स्टेशन में डॉक्टर मुदस्सिर निसार के खिलाफ रेप (Rape) करने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी. पीड़ित महिला ने माहिम दरगाह के ट्रस्टी डॉक्टर मुदस्सिर निसार पर आरोप लगाया है कि उसने महिला को शादी करने का वादा किया था लेकिन बाद में वो मुकर गया।

Updated : 3 Jan 2021 1:59 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top