Home > ट्रेंडिंग > Facebook को झटका, 'बिक जाओ या मिट जाओ' लगा है ये आरोप

Facebook को झटका, 'बिक जाओ या मिट जाओ' लगा है ये आरोप

Facebook को झटका, बिक जाओ या मिट जाओ लगा है ये आरोप
X

नई दिल्ली। Facebook को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका में प्रतिस्पर्धा पर नजर रखने वाली सरकारी एजेंसी फेडरल ट्रेड कमीशन और 40 से ज्यादा अमेरिकी स्टेट्स ने सोशल मीडिया कंपनी के खिलाफ 2 मुकदमे किए हैं। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक के खिलाफ किए गए इन 2 प्रतिस्पर्धा रोकने वाले मुकदमों में कहा गया है कि उसने प्रतिस्पर्धियों को खरीदने के लिए 'बिक जाओ या मिट जाओ' की स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल किया है। फेसबुक पर आरोप लगाया गया है उसने अपने प्रतिस्पर्धियों को दबाने और उन्हें खत्म करने के लिए मोनोपली पावर (एकाधिकार शक्ति) का इस्तेमाल किया।

फेसबुक को अगर इन मामलों में हार का सामना करना पड़ता है तो उसे पॉप्युलर मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम बेचना पड़ सकता है। 2 मुकदमे दर्ज होने के साथ ही फेसबुक दूसरी दिग्गज टेक कंपनी बन गई है, जिसे इस साल बड़ी कानूनी चुनौती का सामना करना होगा। अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने इस साल अक्टूबर में अल्फाबेट इंक की कंपनी गूगल पर मुकदमा किया है। गूगल पर अपने प्रतिस्पर्धियों को दबाने के लिए अपने मार्केट पावर इस्तेमाल करने का आरोप है।

Updated : 12 Dec 2020 4:36 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top