भगवान भी सीएम बन जाएं, तब भी सबको नहीं मिल सकती सरकारी नौकरी: सावंत
X
पणजी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सभी को सरकारी नौकरी देना भगवान के हाथ में भी नहीं है. 'स्वयंपूर्ण मित्र' आउटरीच पहल को लॉन्च करने के बाद प्रमोद सावंत ने पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत में यह बात कही. 'सभी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है. अगर कल भगवान भी मुख्यमंत्री बन गए तब भी सभी को नौकरी देना संभव नहीं होगा.' सावंत ने राज्य के गांव के लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए स्वयंपूर्ण मित्र पहल की शुरूआत की है.
सरकार की पहल के तहत गोवा में स्वयंपूर्ण मित्र गजटेड ऑफिसर पंचायतों का दौरा करेंगे और विकास संबंधी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करेंगे. वहीं गांव के संसाधनों को जांचा और परखा जाएगा और ग्रामिणों को सुझाव देकर आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग दिया जाएगा.गोवा सरकार राज्य में 3.5 लाख राशन कार्ड धारकों को एक विशेष अभियान के तहत 32 रुपये प्रति किग्रा की दर से प्याज उपलब्ध कराएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि प्याज की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि के बाद बुधवार को गोवा राज्य मंत्रिमंडल ने लोगों को रियायती दर पर प्याज मुहैया कराने के प्रस्ताव के मंजूरी दी।