भारत की एक इंच जमीन भी हमारी सेना किसी को नहीं लेने देगी: राजनाथ सिंह
X
कोलकाता। सीमा पर चीन से चल रहे तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के मौके पर दार्जिलिंग स्थित सुकना सैन्य कैंप में अत्याधुनिक हथियारों की पूजा की और चीन को सख्त संदेश दिये हैं. रक्षा मंत्री ने चीन का नाम लिए बगैर कहा कि भारत की एक इंच जमीन भी हमारी सेना किसी को नहीं लेने देगी. इस दौरान सुकना युद्ध स्मारक में शस्त्र पूजा करने के बाद श्री सिंह शहीदों को भी श्रद्धांजलि दिये. सिक्किम में चीन की सीमा के पास नवनिर्नित सड़क का उद्घाटन करने के लिए 2 दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम दार्जिलिंग पहुंचे राजनाथ सिंह ने सैनिकों को भी संबोधित किया और उनका हौसला बढ़ाया है.
रक्षा मंत्री ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारतीय सेना किसी को भी हमारे देश की एक इंच भी जमीन नहीं लेने देगी. इस अवसर पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी उनके साथ मौजूद थे. रक्षा मंत्री श्री सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत चाहता है कि तनाव खत्म हो और शांति स्थापित हो, लेकिन कभी- कभी नापाक गतिविधियां होती है. मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि हमारी सेना भारत की एक इंच जमीन भी दूसरे के हाथ में नहीं जाने देगी. उन्होंने कहा कि हाल ही में लद्दाख में भारत- चीन सीमा पर जो कुछ भी हुआ और जिस तरह से हमारे जवानों ने बहादुरी से जवाब दिया, इतिहासकार हमारे जवानों की वीरता और साहस के बारे में सुनहरे शब्दों में लिखेंगें.