Home > News Window > vaccine लेने के बाद भी डॉक्टरों को हुआ कोरोना,उठने लगे सवाल

vaccine लेने के बाद भी डॉक्टरों को हुआ कोरोना,उठने लगे सवाल

vaccine लेने के बाद भी डॉक्टरों को हुआ कोरोना,उठने लगे सवाल
X

पुणे। पुणे म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के हेल्थ डिपार्टमेंट के चीफ डॉ. आशीष भारती कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद संक्रमित हो गए हैं। कोविड-19 पर महाराष्ट्र सरकार के सलाहकार डॉ. सुभाष सालुंखे भी वैक्सीनेशन के बाद संक्रमित हो गए हैं। डॉ. भारती कोविड वैक्सीन की पहली डोज लेने के 4 दिन बाद संक्रमित हुए हैं, जबकि सुभाष 23 फरवरी को कोविशील्ड की दूसरी डोज लेने के करीब तीन सप्ताह बाद संक्रमित पाए गए हैं। इन दोनों मामलों के चलते कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल खड़ा हो गया है कि क्या शरीर में एंटी बॉडीज बनने के बाद भी कोरोना संक्रमण हो सकता है।

खुद के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डॉ. सुभाष सालुंखे ने केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज को टालने का आग्रह किया गया है। उन्होंने अथॉरिटीज से कहा है कि इस बात की जाांच की जानी चाहिए कि आखिर कोरोना का ऐसा कौन सा वैरिएंट है, जो वैक्सीनेशन के बाद भी लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। सालुंखे ने कहा कि दवा के असर को ज्यादा करने के लिए दूसरी डोज को थोड़ा टालने की जरूरत है। डॉ. सुभाष सालुंखे को सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक सालुंखे को मामूली लक्षण ही हैं।

बीते सप्ताह भी पुणे दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के दो स्टाफ को कोरोना संक्रमण हो गया था, जबकि उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली थीं। दोनों स्टाफर्स को वैक्सीन लेने के 14 दिन बाद संक्रमण हो गया था। डॉ. भारती ने बताया, 'मैं कोरोना संक्रमित हूं और मैंने खुद को परिवार के साथ आइसोलेट कर लिया है। मुझे इसके मामूली लक्षण भी नहीं थे। मैंने बीते रविवार 13 मार्च को कोविशील्ड वैक्सीन ली थी।' डॉ. भारती ने बताया कि उनका परिवार भी कोरोना संक्रमित हो गया है। डॉ. भारती ने कहा, 'मेरी पत्नी ने कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली थी, लेकिन 14 दिन से कम के अंतराल पर ही वह पॉजिटिव पाई गई हैं।'

Updated : 18 March 2021 12:56 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top