पाँच राज्यों मे चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान , पदयात्रा,रोड शो और रैली पर रोक
10 मार्च को होगी वोटों की गिनती
X
मुंबई : देशभर में कोरोना की लहर के बीच आखिरकार चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर ही दिया लेकिन ये चुनाव कोरोना की लहर के बीच होने के चलते चुनाव आयोग ने भी कई पाबंदीया लगाई है।
आईये जानिये किस राज्य में कब है चुनाव और कैसी होगी चुनावी प्रक्रिया
कोई रोड शो , कोई पब्लिक रैली , बाईक रैली ,साइकिल रैली ,नुक्कड़ सभा नहीं होंगी
उत्तरप्रदेश 403 सीट - 7 चरणों मे चुनाव होगा पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी पहले चरण का चुनाव 10फरवरी ,दूसरे 14 फरवरी ,तीसरे 20फरवरी ,चौथे 23फरवरी ,27 , और छठवे चरण का 3 मार्च और 7 वे चरण का 7 मार्च को चुनाव होगा
उत्तरप्रदेश में 403 सीट है और बीजेपी की अगुवाई में एनडीए ने 325 सीट हासिल की है और योगी आदित्यनाथ १९ मार्च २०१७ को यूपी के नए सीएम बने
उत्तराखंड में 70 सीट -14 फरवरी को चुनाव होंगे
12017 में बीजेपी ने 57 सीट जीतकर सरकार बनायी कांग्रेस को 11 सीट मिली और त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री बने फिर 4 साल बाद तीरथ सिंह रावत को सीएम बनाया गया और कुछ महीने पहले पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया
पंजाब में 117 सीट -14 फरवरी को चुनाव होंगे
पंजाब में विधानसभा सीट है और कांग्रेस 10 बाद 77 सीट जीती शिरोमणि अकाली दल- बीजेपी गठबंधन ने 17 सीटों पर जीत हासिल की जबकि आम आदमी पार्टी 20 सीट जीतकर विपक्ष में बैठ गया कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह चार साल तक मुख्यमंत्री रहे उसके बाद चरणजीतसिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया.
मणिपुर में 60 सीट -27 फरवरी पहला चरण और 3 मार्च दूसरे चरण का चुनाव होगा
मणिपुर में बीजेपी 24 सीट हासिल की थी कांग्रेस 17 सीट लेकिन बीजेपी ने एनपीपी एलजेपी और निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर ें बीरेंद्र सिंह अपना सीएम बनाया
गोवा में 40 सीट -14 फरवरी को चुनाव होंगे
कांग्रेस 15 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आयी और बीजेपी 13 सीट लेकिन बीजेपी ने एमजीपी ,जीएफपी और दो निर्दलीय विधायक के सहारे बीजेपी ने सरकार बनायी और मनोहर परिकर गोवा के सीएम बने लेकिन 17 मार्च 2019 को मनोहर परिकर का निधन होने के बाद डॉ प्रमोद सावंत को गोवा का मुख्यमंत्री बनाया गया
10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे
चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद कोई विजय रैली नहीं होंगी