आपके पीछे लगी है ED, तो आप कब लगाओगे CD इस प्रश्न पर खडसे ने कन्नी काटी
Max Maharashtra Hindi | 26 Dec 2020 7:34 PM IST
X
X
पुणे। मुझे ED की नोटीस आई है, 30 दिसंबर को हाजिर रहूंगा। भोसरी MIDC जमीन प्रकरण में ED की नोटीस मिलने पर एनसीपी नेता एकनाथ खडसे ने कहा कि 30 दिसंबर को ED के समक्ष पेश होंगे और सहयोग भी करेंगे। जो भी कागज पत्र लगेगा वह देंगे। इस तरह का जवाब राष्ट्रवादी के नेता एकनाथ खडसे ने पत्रकार परिषद में कहा।
इस प्रकरण में चार बार जांच हो चुकी है। पुणे लाजलुचपत विभाग, आयकर विभाग, न्यायमूर्ती झोटिंग समिती के विभाग ने इसके पहले जांच कर चुकी है। अब ED जांच करेगी। मगर .पत्रकारों के यह पूछे जाने पर कि आपके पीछे ED लगी है CD कब लगाएंगे चूंकि एक सभा के दौरान एकनाथ खड़से ने यह बात कही थी, पर पत्रकारों के इस सवाल का जवाब नहीं दिया।
Updated : 26 Dec 2020 7:34 PM IST
Tags: ED
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire