Bengal Elections:'दुर्योधन, दुशासन और लुटेरे नहीं चाहिए,नहीं देखना मुझे मोदी का चेहरा:ममता
X
कोलकाता। एगरा में सभा को संबोधित करते हुए टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बंगाल की जनता से बीजेपी को हराने की अपील की.ममता बनर्जी ने सभा में बंगाल की जनता से कहा- बीजेपी को बंगाल से विदा कर दें. हमें बीजेपी नहीं चाहिए. हमें दुर्योधन, दुशासन, मिरजाफर और लुटेरे भी नहीं चाहिए.हम मोदी का चेहरा नहीं देखना चाहते हैं. ममता बनर्जी के भाषण से यह साफ पता चल रहा है कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा मुकुल राय, शुभेंदु अधिकारी सहित टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं की तुलना महाभारत के किरदारों से की है.
बता दें कि चुनाव में पहले ही रामायण की एंट्री हो चुकी है. अब ममता बनर्जी के भाषण से चुनाव में महाभारत की भी एंट्री अधिकारिक तौर पर हो चुकी है. बंगाल विधानसभा चुनाव अब चुनाव ना रहकर रामायण और महाभारत बन गया है. इस जनसभा से ममता बनर्जी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना सभी को याद है. इसके अलावा भी ऐसेकई उदाहरण है जिससे यह साफ पता चल रहा है कि बीजेपी के शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं है.सभा से ही ममता बनर्जी ने हुंकार भरते हुए कहा कि बंगाल में बीजेपी के लिए कोई जगह नहीं है. बंगाल की जनता बंगाल के लोगों के साथ ही है. बंगाल में 'बांगला' (बंगाली) ही रहेगा. ममता बनर्जी ने कहा - पूरा बंगाल ही मेरा घर है।