Home > News Window > कोरोना के चलते इस साल भी राज्य सरकार ने गणेशोत्सव को लेकर बनाए कड़े नियम,क्या है नए नियम जाने

कोरोना के चलते इस साल भी राज्य सरकार ने गणेशोत्सव को लेकर बनाए कड़े नियम,क्या है नए नियम जाने

कोरोना के चलते इस साल भी राज्य सरकार ने गणेशोत्सव को लेकर बनाए कड़े नियम,क्या है नए नियम जाने
X

मुंबई :कोरोना के चलते इस साल भी राज्य सरकार ने नियम कड़े कर दिए है महाराष्ट्र के गृह मंत्रायल की और से एक अधिसूचना जारी की गयी है जिसके तहत सार्वजनिक गणेश पंडालों में भीड़ टालने के लिए प्रशाशनिक तौर पर ज्यादा कड़ाई बरती जाने की बात कही है. सरकार की और कहा गया है कि इस साल सार्वजनिक पंडालों में ऊंची ऊंची मूर्तिया और सजावट पर बैन लगाया गया है.सार्वजनिक पंडालों में गणपति की मूर्ति 4 फिट से ज्यादा ऊंची नही होगी और घरगुती यानि घरो में विराजने वाले गणपति बप्पा की मूर्ति 2 फीट से ज्यादा ऊंची न होने का आदेश जारी किया गया है.

गणेश उत्सव को लेकर जो नियम बनाये गए है उसमें

1) गणेश उत्सव मनाने की अधिकृत मंजूरी प्रशाशन से लेनी जरूरी.

2)कोरोना संसर्ग को देखते हुए सजावट न करे और सिंपल तरीके से त्योहार मनाए.

3) गणपति बप्पा का विसर्जन कृतिम तालाब में ही करे और संभव हो तो मिट्टी के गणेश मूर्ति ही घर ले आये.

4) आरती, भजन,कीर्तन की भीड़ न होने दे.

5) हर इलाके में गणपति विसर्जन के लिए प्रशाशन की मदद से कृतिम तालाब बनाये.

6) गणपति आगमन या विसर्जन को लेकर ढोल नगाड़े बजाकर या जुलूस निकालकर कोई कार्यक्रम न करे-लोगो की भीड़ न इकट्ठा करे-संभव हो तो घर के अंदर धातु से बने गणपति मूर्ति को पुजा करे.




Updated : 29 Jun 2021 5:13 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top