कोरोना के चलते राहुल गांधी ने की पश्चिम बंगाल की सभी रैलियां रद्द
X
मुंबई : देशभर मे कोरोना के आकडे रोज नई ऊंचाइया छू रहे है पिछले 24 घंटे मे भारत में कोरोना के 2,61,500 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसे देखते हुए अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल की सभी चुनावी रैलियां रद्द कर दी हैं। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए यह घोषणा की है। राहुल ने सभी राजनेताओं को सलाह देते हुए लिखा कि वे ऐसे हालात में बड़ी जनसभाएं करने का अंजाम सोच लें।
कोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियाँ रद्द करने का निर्णय लिया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2021
राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना ख़तरा है।
राहुल गांधी ने सुबह भी एक ट्वीट किया था जिसमे लिखा था "बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है।
बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है।#rallies
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2021
राहुल गांधी के इस ट्वीट की जमकर सराहना हो रही है क्योंकि बीजेपी के सभी बड़े नेता और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार मे व्यस्त है ऐसे मे हर कोई राहुल के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कह रहा है की प्रधानमंत्री ने भी खुद इस बात पर विचार करना चाहिए।
अब ये राहुल गांधी का राजनीतिक स्टंट है या जनता के लिए सहानुभूति ये तो जनता ही तय करेगी क्योंकि पश्चिम बंगाल में जिस तरह भीड़ नजर आ रही है अगर चुनाव ख़त्म होते ही ये भीड़ अगर संक्रमित नजर आये तो इसका दोष किसे दिया जाए ये भी सोचना होगा.