Home > News Window > बॉलीवुड में ड्रग्स का मकड़जाल, दीपिका की मैनेजर के घर ड्रग्स बरामद

बॉलीवुड में ड्रग्स का मकड़जाल, दीपिका की मैनेजर के घर ड्रग्स बरामद

बॉलीवुड में ड्रग्स का मकड़जाल, दीपिका की मैनेजर के घर ड्रग्स बरामद
X

फाइल photo

मुंबई। दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को रेड मारी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करिश्मा के घर से ड्रग्स की कंजप्शन क्वांटिटी बरामद हुई है। इसके बाद उन्हें फिर से पूछताछ के लिए NCB ने समन भेजा गया है। NCB इससे पहले भी करिश्मा से दो बार पूछताछ कर चुकी है। एक बार दीपिका पादुकोण के सामने बैठाकर करिश्मा से पूछताछ की गई थी। करिश्मा अपने घर पर नहीं मिली। इसके बाद NCB ने घर पर समन चस्पा कर दिया।

NCB सूत्रों की माने तो करिश्मा का नाम कुछ ड्रग्स पैडलर ने अपनी पूछताछ के दौरान लिया था। कुछ दिनों पहले दीपिका और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत भी सामने आई थी। दीपिका-करिश्मा के बीच यह बातचीत 28 अक्टूबर 2017 को हुई थी। करिश्मा से हो रही बातचीत में दीपिका ने 'hash' और 'weed' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। प्रतिबंधित ड्रग्स से जुड़ी भाषा में hash का इस्तेमाल हशीश के लिए होता है। हालांकि, दोनों के बीच हुई बातचीत में यह साफ नहीं है कि 'hash' और 'weed' का इस्तेमाल किसके लिए हो रहा है। इन ड्रग्स की मात्रा का भी जिक्र नहीं है, लेकिन ये वॉट्सऐप चैट दीपिका की मुश्किलें बढ़ा देने के लिए काफी हैं।

Updated : 27 Oct 2020 2:37 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top