चेंबूर में ड्राइवर को आया हार्टअटैक, सिग्नल पोल तोड़ दुकान में घुसी बस
X
मुंबई। ड्राइवर को अचानक हार्टअटैक से चेंबूर इलाके में बेस्ट की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। जब यह दुर्घटना हुई, तब बस में 20 से ज्यादा लोग सवार थे। दुर्घटना मंगलवार दोपहर चेंबूर पुलिस स्टेशन के सामने स्थित बसंत पार्क के पास दोपहर 12 बजे के आसपास हुई है। हरिदास पाटिल नाम के बस ड्राइवर को हार्टअटैक आ जाने के कारण बेस्ट की बस ट्रैफिक सिग्नल से टकराते हुए एक दुकान में घुस गई।
इसमें बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। हरिदास पाटिल का घाटकोपर के राजावाड़ी हॉस्पिटल में इलाज जारी है। उनकी स्थिति अब ठीक बताई जा रही है। मनपा ने कहा कि बस नंबर 381 सुबह 10.30 बजे घाटकोपर स्टेशन पूर्व से चली थी। जब यह बस चेंबूर के टाटा पावर स्टेशन के यहां पहुंची, तो अचानक बस चालक को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उसका बस पर से नियंत्रण छूट गया और बस एक सब्जी की दुकान में घुस गई।