पूर्वी उपनगर में भी शुरू हुआ ड्राइव-इन वैक्सीनेशन, सांसद राहुल शेवाले ने K स्टार मॉल मे टीकाकरण केंद्र का किया उद्घाटन
X
मुंबई : मुंबई के दादर इलाके में शुरू किए गए देश के पहले 'ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर' में नागरिकों की अच्छी प्रतिक्रिया के बाद मुंबई महानगरपालिका मुंबई के कई इलाकों मे इस तरह की पहल को लागू कर रही है। जिसके चलते इसके मुंबई के पूर्वी उपनगर के नागरिक के लिए अब 'ड्राइव इन वैक्सीनेशन' सुविधा का लाभ शुरू किया गया है। सांसद राहुल शेवाले ने चेंबूर के K स्टार मॉल की पार्किंग में 'ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर' का उद्घाटन किया गया ।
इस अवसर पर स्थानिक विधायक प्रकाश फतरफेकर, नगरसेवक अनिल पाटनकर पालिका के सहायक आयुक्त पृथ्वीराज चौहान मौजूद थे।
सांसद राहुल शेवाले की मांग के अनुसार, मुंबई नगर निगम द्वारा चेंबूर में के स्टार मॉल की पार्किंग में शुरू किया गया टीकाकरण केंद्र 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों और विकलांगों को उनके वाहनों मे बैठे बैठे ही कोरोना वैक्सीनदी जाएगी . यह सुविधा सोमवार से शनिवार तक केंद्र में उपलब्ध है और नागरिकों को केंद्र में आने से पहले 'कोविन ऍप' में पंजीकरण करना आवश्यक है। सरकारी आदेश के अनुसार टीकाकरण की सुविधा केवल 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और विकलांगों के लिए उपलब्ध है इसके अलावा, चेंबूर कैंप क्षेत्र में 'संत निरंकारी भवन' में एक कोरोना टीकाकरण केंद्र शुरू किया गया है।