Home > News Window > Bengal Election:दीदी के पैर की चोट कही सुवेंदु अधिकारी के गले की हड्डी न बन जाए?

Bengal Election:दीदी के पैर की चोट कही सुवेंदु अधिकारी के गले की हड्डी न बन जाए?

Bengal Election:दीदी के पैर की चोट कही सुवेंदु अधिकारी के गले की हड्डी न बन जाए?
X

कोलकाता। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार कर रही थीं, इस दौरान उन्‍हें धक्‍का लगा, जिसके कारण उनके पैर में चोट आ गई. उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना को टीएमसी ने साजिश बताया है तो भाजपा ने इसे वोट हासिल करने का चुनावी स्‍टंट करार दिया है. पर ममता के पैर की चोट कहीं सुवेंदु अधिकारी के गले की हड्डी बन सकती है.

ममता बनर्जी के घायल होने के एक दिन बाद अब पर्वी मेदिनीपुर के जिला मजिस्ट्रेट विभू गोयल के नेतृत्व में अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय टीम ने आज नंदीग्राम के बिरुलिया बाजार में घटनास्थल का दौरा किया. मेदिनीपुर के डीआईजी कुणाल अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पार्थ घोष भी मौजूद रहे और घटनास्थल का दौरा कर, स्थानीय लोगों से बातचीत की. अधिकारी वहां मौजूद चश्‍मदीदों से ये पता करने की कोशिश में लगे रहे कि मुख्यमंत्री के साथ वास्तव में क्या हुआ था और कैसे उनके शरीर पर कई चोटें आईं.

विभू गोयल ने पत्रकारों को बताया कि अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने और घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए क्षेत्र का दौरा किया था. हम कल की घटना के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने आए थे. हमें कई जानकारी मिल रही है. हमें अभी तक कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है, जिससे पता चले कि आखिर उस वक्‍त क्‍या हुआ था।

Updated : 11 March 2021 1:47 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top