Home > News Window > देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को लिखा खत,नीतियां सुधारो नहीं तो जाऊंगा कोर्ट

देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को लिखा खत,नीतियां सुधारो नहीं तो जाऊंगा कोर्ट

देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को लिखा खत,नीतियां सुधारो नहीं तो  जाऊंगा कोर्ट
X

मुंबई। विपक्ष के नेता पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है. फडणवीस ने रियल ऐस्टेट सेक्टर में जारी नीतियों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सीएम को चेतावनी दी है कि अगर उनकी बात पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीएम ठाकरे को पत्र के जरिए चेतावनी दी है.

उन्होंने लिखा 'रियल ऐस्टेट सेक्टर पर कोविड के प्रभाव को कम करने के लिए तैयार नीतियों का इस्तेमाल कुछ रियल ऐस्टेट डेवलपर्स को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। पूर्व सीएम ने दावा किया है कि अगर सरकार नीतियों में सुधार नहीं करेगी, तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

पत्र में फडणवीस ने आगे लिखा 'मैं इसलिए इस पत्र को अंग्रेजी में लिख रहा हूं कि अगर जानकारी में लाए जाने के बावजूद आपने को सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की, तो मैं बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने के लिए मजबूर हो जाउंगा.' उन्होंने सीएम से कहा कि आप किसी भी समय मुझसे आगे की जानकारी ले सकते हैं।

Updated : 2020-12-27T19:30:35+05:30
Tags:    
Next Story
Share it
Top