देवेन्द्र फड़नवीस अपने भतीजे की वैक्सीन को लेकर विरोधियों के निशाने पर
X
मुंबई : वैक्सीन की कमी को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार आमने सामने है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टिका उत्सव मनाने की बात कही थी तो महाराष्ट्र के कई बड़े नेताओ ने कहा था की महाराष्ट्र में वैक्सीन नहीं है और टिका उत्सव मनाने की बात की जा रही है.अब वैक्सीन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने भतीजे को लेकर विरोधियो के निशाने पर है. दरअसल देवेंद्र फडणवीस के भतीजे तन्मय फडणवीस ने वैक्सीन लेते हुए एक फोटो अपलोड की थी जिसके बाद विरोधी पार्टियों ने सवाल उठाया की क्या तन्मय फडणवीस की उम्र ४५ साल है , क्या वह फ्रंटलाइन वर्कर है ऐसा सवाल पूछा जा रहा है.
४५ वर्षांवरील लोकांनाच लस देण्याची अट मोदी सरकारने घातलीये. असं असताना फडणवीसांच्या ४५ वर्षांपेक्षा कमी वय असलेल्या पुतण्याला लस मिळतेच कशी?
— Maharashtra Congress (@INCMaharashtra) April 19, 2021
भाजप नेत्यांच्या कुटुंबीयांचा जीव महत्त्वाचा मग इतर लोक काय किडेमुंग्या आहेत का? त्यांच्या जिवाची काहीच किंमत नाही का! pic.twitter.com/oN49h5xiiC
देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि तन्मय मेरा दूर का रिश्तेदार है अगर ये नियमानुसार हुआ है तो कोई गलत नहीं अगर नियमो का उल्लंघन कर हुआ है तो अयोग्य है.