डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस बात पर कांग्रेस को लगाई फटकार
जब राजस्थान-पंजाब में सरकार आई तो कांग्रेस के लिए EVM सही थी
X
मुंबई। गुरुवार को राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा है कि उन्हें EVM पर पूरा भरोसा है। बार-बार इस मुद्दे को उठाने को लेकर उन्होंने इशारों में कांग्रेस को फटकार भी लगाई है। मुंबई में अजित पवार ने कहा है कि जब कांग्रेस की सरकार राजस्थान और पंजाब में आई तब तो EVM सही और जहां भारी मतों से हार मिली वहां कहते हैं कि ईवीएम मैनेज किया गया है। अजित पवार ने कहा,'जब ईवीएम मशीन था तब भी कांग्रेस की सरकार राजस्थान और पंजाब में आई।
तब भी बहुत बार हमारी पार्टी के लोग अच्छा बहुमत मिला तो कहते हैं सब ठीक है। बहुत ज्यादा वोटों से हार गए तो बोलते हैं EVM मैनेज किया गया। 'मैंने छह से सात चुनाव ऐसे लड़े हैं, जिनमें ईवीएम का इस्तेमाल हुआ है। यह मशीन उचित मतदान को सुनिश्चित करती है और सही संख्या दर्शाती है।' EVM को लेकर अजित पवार के इस रुख पर पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या वे और बीजेपी फिर नजदीक आ रहे हैं। पवार का कहना था कि बीजेपी और एनसीपी के बीच किसी तरह के गठबंधन की कोई कोशिश नहीं हो रही है। अजित ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में शामिल तीनों पार्टियां एक साथ हैं और किसी को कयासबाजी पर विश्वास नहीं करना चाहिए।